wordpress website local hosting in hindi

वर्डप्रेस वेबसाइट को लोकल कंप्यूटर पर कैसे होस्ट करें ?

वर्डप्रेस वेबसाइट को लोकल कंप्यूटर पर होस्ट करने के लिए आपको निम्नलिखित सॉफ्टवेर टूल्स की आवश्यकता होगी :
१. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम या लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर

२. xampp या ampps  सॉफ्टवेर जो की आपके कंप्यूटर में ज़रूरी अपाचे सर्वर (Apache Server) और माईएसक्यूएल mysql सर्वर इनस्टॉल  कर देगा

३. इसके बाद आपको wordpress.org वेबसाइट पे जाकर wordpress की फाइल डाउनलोड करनी है

४. जब आप xampp या ampps इनस्टॉल करते है तो वो आपकी C: ड्राइव में एक फोल्डर बना देता है जिसमे htdocs नाम का फोल्डर होता है

५. wordpress से डाउनलोड की गयी ज़िप फाइल को htdocs में किसी फोल्डर में पेस्ट करें और एक्सट्रेक्ट करें

६. जिस नाम से अपने फोल्डर बनाया है वो आपकी वेबसाइट की तरह काम करेगी

७. आप xampp या ampps कण्ट्रोल पैनल से अपाचे सर्वर और mysql सर्वर को ओपन कर लें

८. गूगल क्रोम, मोजिल्ला फायरफाक्स जैसे किसी भी ब्राउसर में localhost/yourwebsitename टाइप करे

९. ब्राउज़र में localhost/phpmyadmin लिखें और एक नया डेटाबेस बना ले और उसका नाम उसके आईडी पासवर्ड के साथ लिख ले

१०. localhost/yourwebsitename में इनस्टॉल पे क्लिक करें और अपनी भाषा का चुनाव करें

११. डेटाबेस का नाम दर्ज करें और डाटाबेस का यूजर नाम  और पासवर्ड दर्ज करें

१२. अपनी वेबसाइट के administrator यूजरनेम और पासवर्ड को चुने और ईमेल दर्ज करें

१३. अब आपकी वेबसाइट के डैशबोर्ड में आप localhost/yourwebsitename/wp-admin लिख के पहुच सकते है

Read this post in English

Leave a Comment