seo-kya-hota-hai

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO क्या होता है ?

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO क्या होता है  यह जानने से पहले आपको इसके प्रयोग होने वाले शब्दों को समझना चाहिए :

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या SEO प्रायः तीन शब्दों से मिल के बना है |

सर्च का अर्थ है – किसी व्यक्ति, वस्तु, जगह या अन्य जानकारी को खोजना

इंजन का अर्थ है – यूजर द्वारा एन्टर की जाने वाली जानकारी को डेटाबेस में पोस्ट करने और उस जानकारी के अनुसार उत्तर को यूजर को दिखने की तकनीक |

सबसे अधिक प्रयोग होने वाले सर्च इंजन हैं :

  • गूगल
  • बिंग
  • याहू

ऑप्टिमाइजेशन का अर्थ है – अपनी वेबसाइट की कुशलता को इस प्रकार से बढ़ाना की वो यूजर के सवाल के अनुसार सबसे सटीक उत्तर दे सके |

यूजर द्वारा पूछे जाने वाले सवालों में आने वाले प्रमुख शब्दों को KEYWORDs या मुख्य शब्द कहा जाता है | “डिजिटल मार्केटिंग क्या है” में कीवर्ड है “डिजिटल मार्केटिंग” और इस पूरे वाकय को KEYPHRASE कहते हैं |

यदि आप किसी व्यवसाय के माध्यम से किसी को सेवा प्रदान करते हैं तो उस सेवा के लिए आपको keywords भी सोचने पड़ते हैं | ये keyword आपके व्यवसाय से सम्बंधित ही होते हैं | हमें रिसर्च करनी पड़ती है की इसी व्यवसाय से जुडी कौन सी सूचना गूगल, बिंग, याहू इत्यादि सर्च इंजन पर यूजर खोज रहे हैं और उस सूचना को ढूँढने के लिए वो कौन से keyword का प्रयोग कर रहे है |

उन KEYWORDS को अपने वेब पेज में हम TITLE टैग के अन्दर लिखते हैं | अपने वेब पेज के META DESCRIPTION टैग में भी उस कीवर्ड को लिखना चाहिए |

आपके वेब पेज में HEADING टैग भी प्रयोग होते हैं जिसमे से सबसे बड़ी heading में सबसे प्रमुख कीवर्ड का प्रयोग कोना चाहिए और यदि आप इमेज का प्रयोग कर रहे हैं तो इमेज टैग के एट्रिब्यूट में भी उस कीवर्ड का प्रयोग अनिवार्य है |

इस प्रक्रिया को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहते हैं |

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से वेबसाइट पर आने वाले विजिटर की संख्या बढ़ जाती है और व्यवसाय को लाभ पहुचता है |

Leave a Comment