What-is-Digital-Media_-min

What is Digital Media ? – Digital Marketing Lesson 2

Media is the means of communication, it is plural of Medium. Internet is An Electronic Medium of Communication. Internet is accessed by Desktop Computers, Mobile Phones, Laptops etc. by users across the globe. Media in the Machine Readable formal that is created for the purpose of communication, information, entertainment & promotion etc. converted to human readable format by digital electronics devices is known as digital media. 

A Database to store values, an image, a short message, an electronic mail, a video game, a video etc. all are examples of Digital Media.

Digital Media is now being used as a source of promotion of internet. High Definition Videos, images creative articles, websites, blogs and various other things are used for Online Marketing and Promotion. Platforms like Social Media Websites, Forums and Personal Websites are used to distribute the content online and users are targeted using the promotional content.

Hindi Definition of Digital Media :

डिजिटल मीडिया को समझने से पहले हमें मीडिया को समझना चाहिए |

मीडिया का अर्थ है एक प्रकार का साधन | दूर संचार के लिए जिन साधनों का या MEDIUM का इस्तेमाल किया जाता है उसे संचार मीडिया कहा जाता है ठीक उसी प्रकार से यदि हमें किसी जानकारी को इन्टरनेट के माध्यम से पाना है या इन्टरनेट पे प्रकाशित करना है तो हमें वेबसाइट खोजनी या खोलनी पड़ती है  | ये वेबसाइट हमारे सामने तबतक नहीं आ सकती जब तक हम इन्टरनेट से जुड़े हुए न हों |
इस उदाहरण में इन्टरनेट एक साधन है  और डिजिटल मीडियम है | कई डिजिटल मीडियम मिल के डिजिटल मीडिया बन जाते है |

वेबसाइट को खोजने के लिए हमें एक फ़ोन या लैपटॉप चाहिए जिसमे इन्टरनेट होना चाहिए इन्टरनेट या तो LAN के माध्यम से या wifi के माध्यम से हमारे उपकरण से जुड़ा होता है | ये सभी साधन डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक मीडियम हैं |

इन सभी मध्यम का उपयोग मार्केटिंग में भी किया जा सकता है | हम ये भी कह सकते हैं की इन माध्यम का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रख के मार्केटिंग के नए तरीके सोचे व् खोजे जा सकते हैं |

डिजिटल मीडिया पे मार्केटिंग करने की प्रक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं |

If you are interested in a complete digital marketing course you can contact us .

Leave a Comment